Yamuna Pollution: पानी में जहर, टेंशन में दिल्ली वाले

परिचय

Yamuna Pollution: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दिल्ली में 5 फरवरी को इलेक्शन होने वाले हैं । लेकिन उसके पहले अरविंद केजरीवाल, जो एक्स मुख्यमंत्री हैं दिल्ली के, उन्होंने यह बात बोला है कि जो पानी दिल्ली आ रही है उसमें जहर मिलाया जा रहा है । आप सोच कर देखिए कि ऐसा किसी केंद्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह रहा है, तो उस केंद्र शासित प्रदेश में रहने वाले लोगों की क्या हालत होगी । यहां पर अरविंद केजरीवाल जी ने ऐसा कह दिया, की जो पानी हरियाणा से होते हुए दिल्ली आ रहा है, उसमें बहुत ज्यादा जहर मिला हुआ है । उन्होंने हरियाणा से दिल्ली की ओर आने वाले पानी में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, कि बीजेपी इस पानी में जहर मिला रही है । इसलिए यह बहुत गंभीर मामला हो जाता है और इसको लेकर हमें जानना चाहिए की किस आधार पर अरविंद केजरीवाल ने ऐसा कह दिया, इस समय के मुख्यमंत्री आतिशी जी का क्या कहना है और दिल्ली जल बोर्ड ने इस पर क्या कहा है । तो यह सारी बातें आज आपको इस ब्लॉग में बताएंगे इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा चलिए शुरू करते हैं ।

पूरा मामला क्या है ?

देखिए आम आदमी पार्टी, जो इस समय दिल्ली में पावर में है, तो उनकी तरफ से क्लेम किया गया कि जो पानी दिल्ली आ रहा है यमुना में, उसमें जहर मिलाया जा रहा है । यमुना नदी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच बॉर्डर बनाती है और हरियाणा के बहुत सारे जिले इस नदी से सटते हैं जिनमे यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत और आगे यह दिल्ली के अंदर प्रवेश करती है । यहाँ ,दिल्ली का जो पूर्वी इलाका है, वहां से होते यह हुए वापस फिर से यह नदी हरियाणा चली जाती है और उसके बाद उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है और आप जानते हैं कि संगम पर गंगा नदी, यमुना नदी के साथ मिल जाती है प्रयागराज में, जहां पर इस समय महाकुंभ मेला चल रहा है ।

तो यहां पर जो आरोप लगाया गया कि यमुना नदी से हरियाणा होते हुए पानी जब दिल्ली में आता है, तो वहां पर इसमें जहर मिलाया जा रहा है । इसके चलते राजनीति काफी गर्म आ गई है और इस पर बीजेपी -आम आदमी पार्टी की तरफ से अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं । यहां पर अरविंद केजरीवाल ने सीधा इसका आरोप हरियाणा के अंदर बीजेपी सरकार पर लगाया है और कहा है कि इसकी वजह से बहुत बड़ी तबाही आ सकती है जिससे बहुत से लोगों की जान भी जा सकती है । केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी इस समय डर्टी पॉलिटिक्स खेल रही है और अगर दिल्ली के अंदर किसी की मौत होती है तो उसकी जिम्मेदार भाजपा होगी ।
इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ऐसा जानबूझकर कर रही है, जिससे दिल्ली के अंदर लोग मारे जाते हैं तो उसका आरोप आसानी से आम आदमी पार्टी पर डाला जा सके और चुनाव में फायदा लिया जा सके ।

उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड की तारीफ करते हुए कहा कि इनके इंजीनियर जहर वाली पानी को दिल्ली में घुसने से पहले ही रोक दे रहे हैं, ताकि जो मास मर्डर है, उसे रोका जा सके । अगर यह जहरीला पानी यमुना नदी के पानी से मिल जाता है, तो उसे ट्रीटमेंट प्लांट से भी ट्रीट नहीं किया जा सकता था और लोगों को इससे काफी गंभीर बीमारी देखने को मिल सकते हैं ।

मुख्यमंत्री आतिशी ने क्या कहा ?

अरविंद केजरीवाल के ऐसा बयान देने के बाद इस समय दिल्ली के जो मुख्यमंत्री हैं अतिथि जी ,उन्होंने भी इस आम आदमी पार्टी को सपोर्ट किया और निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की । उन्होंने आयोग से कहा कि इस समय अमोनिया का लेवल पानी में बहुत ज्यादा हो गया है ।

दरअसल यह पूरा मामला अमोनिया से रिलेटेड है । अतिशी ने निर्वाचन आयोग से कहा कि यमुना नदी में अमोनिया का लेवल 6 गुना ज्यादा बढ़ गया है । जैसे ही पानी हरियाणा से दिल्ली की तरफ बढ़ता है, उस जगह से अमोनिया बढ़ने लगा है । इस पर उन्होंने निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखा कि आप इस विषय पर हस्तक्षेप करें ।

दिल्ली जल बोर्ड क्या बताया है ?

देखिये इस मामले पर दिल्ली जल बोर्ड़ स्वतः संज्ञान लेते हुए बताया है और उन्होंने दिल्ली सरकार के दावे को अस्वीकार कर दिया । दिल्ली जल बोर्ड जो है वो दिल्ली सरकार के अंडर ही आती है । उन्होंने बोला की अरविन्द केजरीवाल जो बोल रहे हैं, वो गलत है और यह बिना किसी आधार के ही बोला गया है ।

दिल्ली जल बोर्ड की सीईओ शिल्पा शिंदे इस विषय पर दिल्ली चीफ सेक्रेटरी को लेटर लिखा और उसमे उन्होंने कहा AAP संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने जो आरोप लगाया है हरयाणा सरकार पर की पानी में जहर मिलकर भेजा जा रहा है वो गलत है। उन्होंने कहा है की सर्दियों में हर साल यमुना नदी में अमोनिआ का स्तर बढ़ जाता है और दिल्ली जल बोर्ड के पास जो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट हैं , उसमे 1 PPM तक के ही अमोनिया को ट्रीट किया जा सकता है । उसमे कुछ पानी ऐसे भी होते हैं जहाँ पानी 2 से 2.25 पीपीएम तक हो जाता है । तो इस पानी को शुद्ध जल से मिला देते हैं जिससे अमोनिया उस पानी में कम हो सके । तो जब अमोनिया का स्तर उस पानी में कम हो जाता है तब उस पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से ट्रीट करते हैं ।

आगे उन्होंने ये भी बोलै की सर्दी में यमुना नदी का पानी का स्तर बहुत घट जाता है । ऐसे में जाहिर सी बात है की पानी जब घट जायेगा और सीवेरज का पानी उसमे मिलता रहेगा तो उसमे अमोनिया का स्तर खुद बढ़ जायेगा । यही बात दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ के द्वारा बोला गया ।

इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड ने यह भी बताया की वजीराबाद में अमोनिया का लेवल 6.5 पीपीएम हो गया है। इसके कारणं से इस पानी का अभी ट्रीटमेंट संभव नहीं है जिससे दिल्ली में कुछ जगहों पर अच्छी गुणवत्ता की पानी नहीं पहुंच पा रही है ।

इसे भी पढ़ें – चीन के अविष्कार से दहशत में अमेरिका

बीजेपी ने क्या कहा ?

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर अटैक किया । हरयाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बोलै की केजरीवाल की पुराणी आदत है दोष लगा दो और भाग जाओ । इन्होने बोला की अरविन्द केजरीवाल अपने चीफ सेक्रेटरी को भेजे और हम अपने चीफ सेक्रेटरी को भेजकर यमुना नदी की पानी की क्वालिटी की जांच कराएँगे और जो अमोनिया की बात वो कर रहे हैं लेकिन ऐसा किसी भी तरह का कोई प्रॉब्लम नहीं है । तो इस तरह से इन्होने कहा की अरविन्द केजरीवाल को माफ़ी मांगनी चाहिए लोगों से क्यूंकि आप झूठे आरोप लगा रहे है और अगर माफी नहीं मांगोगे तो आप पर मानहानि का केस कर देंगे । दिल्ली में बीजेपी MLA विजेंद्र गुप्ता ने भी बोला की बिना की प्रूफ के इस तरह के गंभीर आरोप लगाना गलत है और विधानसभा चुनाव में हार की वजह से केजरीवाल जी के द्वारा ऐसा कहा जा रहा है ।

यमुना को लेकर सभी चुनाव में बहस होती रहती है की यमुना को साफ करने की जरुरत है । आपने देखा होगा छठ के समय पर मीडिया यमुना नदी पहुंचकर सफ़ेद झाग को दिखाती रहती है । कुछ लोग तो उस झाग में भी डुबकी लगा लेते है । लेकिन इसी को लेकर अमित शाह ने भी रैली किया और कहा की केजरीवाल ने पहले भी दावा किया था की यमुना नदी को साफ़ कर देंगे और उन्होंने यह भी बोला था की यमुना को लंदन का थेम्स बना देंगे और उन्होंने बोला था की मैं खुद यमुना में डुबकी लगाऊंगा । यहाँ अमित शाह अरविन्द केजरीवाल को चुनौती दे रहे थे आपकी जो यमुना नदी में डुबकी लगाने का जो सपना है, उसका हम ही इंतज़ार कर रहे हैं।

Leave a Comment

Translate »