परिचय
Washington Plane Crash: दोस्तों 30 जनवरी 2025 की सुबह अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में एक बहुत खतरनाक दुर्घटना हुआ है । इसमें बताया जाता है कि एक एयरप्लेन और एक हेलीकॉप्टर की हवा में जोरदार टक्कर हो गई । आपको पता है की हवा में जब इस तरह का कोई हादसा होता है, तो उसमें बचने की बहुत कम संभावना होती है । यहां पर चिंता की बात इसलिए है, क्यूंकि यह एक पैसेंजर प्लान था जिसमें 60 यात्री और चार क्रू मेंबर बैठे हुए थे । तो आज के ब्लॉग में हम इसी को लेकर समझेंगे । चलिए शुरू करते हैं ।
पूरा मामला क्या क्या है ?
अब सबसे पहले आपको यह बता दूं कि जिस पैसेंजर फ्लाइट की हम बात कर रहे हैं, वह अमेरिकन एयरलाइंस की है । अमेरिकन एयरलाइंस दुनिया की सबसे बड़ी एविएशन कंपनी है और उन्हीं की एक सब्सिडियरी कंपनी है PSA (पसिफ़िक साउथवेस्ट एयरलाइन्स) , जो अमेरिका में लोकल लेवल पर सर्विस देता है । इनका टक्कर हवा में अमेरिकन आर्मी के हेलीकॉप्टर से हो गया । जब हवा में टक्कर हुआ, उसके बाद पूरा का पूरा हेलीकॉप्टर और एयरप्लेन नीचे नदी में गिर गया ह । गनीमत रही की एरोप्लेन और हेलीकाप्टर का मंलवा लोगों के घर में नहीं गिरा लेकिन यहाँ पर एक नदी है पोटोमैक नदी, उसी में गिरा । यह दुर्घटना इसलिए चिंता का कारण है क्यूंकि यह वाशिंगटन डीसी में वाइट हाउस के बहुत नजदीक हुआ है ।

अगर आप अमेरिका का मैप देखें, तो इसके पूर्वी भाग में वॉशिंगटन डीसी है । हवाई जहाज मध्य अमेरिका कंसास प्रान्त से टेक ऑफ करते हुए वॉशिंगटन डीसी पहुंच रहा था और वहां पर रोनाल्डो रेगन एयरपोर्ट पर बस लैंड ही करने वाला था । लेकिन वाशिंगटन डीसी से पहले एक नदी पड़ती है, जिसे पोटोमैक नदी बोलते हैं । वही उसी नदी में एयरोप्लेन और हेलीकाप्टर का मलबा टक्कर होने के बाद गिर गया । इस घटना के बाद वाशिंगटन एयरपोर्ट पर होने वाली सभी लैंडिंग को रोक दिया गया है । लेकिन यह दुर्घटना इसलिए चिंता का विषय है क्यूंकि जिस जगह पर यह हादसा हुआ वो दुनिया का सबसे सुरक्षित एयर स्पेस माना जाता है । घटना स्थल से महज 5KM की दूरी पर डोनाल्ड ट्रम्प इस बार राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लिया था और इसी के नजदीक वाइट हाउस भी है। वाइट हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का निवास और कार्यस्थल होता है ।
टक्कर से पहले एयरोप्लेन का क्या स्टेटस था ?

देखिये यहाँ पर टक्कर का असली कारण तो आगे चलकर पता चलेगा जब जांच होगी, लेकिन जो फ्लाइट ट्रांसपोंडर से जो डाटा मिला है, उससे पता चलता है की एयरोप्लेन नदी के ऊपर 400 फ़ीट ऊँची थी और तब उसकी स्पीड 140 मील प्रति घंटा थी । उसी समय पर सेना का हेलीकाप्टर उससे टकरा जाती है और उसके बाद दोनों नदी में जाकर गिर जाती है । जब ऐसी स्थिति बन रही थी, तो पास के एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल टावर से भी आवाज़ें आ रही थीं । इसके चलते हेलीकाप्टर ऑपरेटर से भी पूछा जा रहा है की आप के सामने से जो प्लेन आती हैं, क्या वो आपको नज़र आती है, क्यूंकि तब पैनिक सिचुएशन हो गया था लेकिन उनसे किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद इस समय ये हादसा हो गया है ।
आगे क्या एक्शन होगा ?
फ़ेडरल एविएशन अथॉरिटी ने इसकी जांच शुरू कर दी है । नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने कहा है कि लगातार इस दुर्घटना से संबंधित जितने भी इनफॉरमेशन है , उसे हम बताने की कोशिश कर रहे हैं । प्रॉब्लम यह है कि उस समय अमेरिका में रात हो रही थी और अभी सर्दी का मौसम है । इसलिए जो पोटोमैक नदी है, वह इस समय एकदम फ्रीजिंग पॉइंट पर है । आप समझ सकते हैं कि वह इस समय बिलकुल जीरो डिग्री के पास है । तो इसके कारण वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन करने में भी काफी प्रॉब्लम आ रही है, लेकिन इसके बावजूद कोस्ट गार्ड अपने प्रयास कर रहे हैं ।
प्लेन और हेलीकाप्टर क्रैश के पिछे साजिश ?
अमेरिका की वाशिंगटन डीसी से सवारी एरोप्लेन और हेलीकाप्टर के बीच टक्कर होने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ । इस वीडियो को लेकर नेटिज़ेंस भी रिएक्शन देने लगे और तरह तरह के सवाल उठाने लगे । इसके बाद इस दुर्घटना को लेकर बोला जा रहा है की ये षड़यंत्रपूर्वक किया गया है । लोग कह रहे है की वीडियो को देखकर लगता है की सेना का हेलीकाप्टर जान बूझकर सवारी जहाज में टक्कर मारी है, क्यूंकि प्लेन तय रूट में रनवे की तरफ आगे बढ़ रहा था । जबकि उसके सामने जाकर हेलीकाप्टर ने टक्कर मार दी । इसके चलते लोग इसे आतंकी घटना भी बता रहे है ।
इसे भी पढ़ें – बॉम्बे हाई कोर्ट कहा की दहेज़ लेना गलत नहीं ।
डोनाल्ड ट्रम्प ने क्या कहा है ?
डोनाल्ड ट्रंप को इस पूरे घटना के बारे में बताया गया और उन्होंने इसपर स्टेटमेंट जारी कर कहा, कि दुर्घटना के बाद जो लोग पहली बार वहां पहुंचे, उन्होंने बहुत साहसिक काम किया और इस समय जो भी स्थिति बनी हुई है उसपर हम नज़र रख रहे हैं । उन्होंने बोला की इससे संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी जो होगा, वह आपसे शेयर करूंगा और आगे उन्होंने कहा “May God Bless Their Soul”
कितना नुकसान हुआ ?

अधिकारीयों की माने तो फ्लाइट में सवार यात्री और क्रू मेंबर की मौत हो गयी है । रेस्क्यू टीम उनके शवों को नदी से निकालने में लगी है । उस विमान में 65 लोगों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन तब उस विमान में सिर्फ 64 यात्री सवार थे । इसके अलावा सेना के हेलीकाप्टर में भी 3 लोग सवार थे । इन सभी लोगों की हादसे में मौत हो गे है और हादसे के बाद अमेरिकी एयरलाइन का विमान पोटोमैक नदी में तीन टुकड़ों में पड़ा मिला ।
तो यह पूरा अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में हादसा हुआ है । ऐसे हादसे बहुत कम देखने को मिलते हैं । मतलब कई बार आपने देखा होगा की हवा में दो एयरक्राफ्ट जरूर टकराते हैं, कई बार इस तरह की खबरें भी आती है, लेकिन ज्यादातर यह केस मिलट्री एयरक्राफ्ट के केस में देखने को मिलते हैं । पैसेंजर फ्लाइट के साथ इस तरह का कोई टक्कर बहुत कम देखने को मिलता है । अब देखते हैं की जांच की रिपोर्ट में क्या आता है, मतलब आर्मी हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक कैसे पैसेंजर प्लेन से टकरा गया और सही मायने में वहां पर क्या हुआ वहां पर, उसे समझना बहुत जरूरी है । तो अभी के लिए यह सिर्फ जांच का ही विषय है ।