परिचय
US Citizenship: दोस्तों आज जो बात आपके सामने रख रहा हूँ, निश्चित रूप से वो दिल तोड़ने वाली है । दरअसल कुछ भारतीय नागरिक, अमेरिकी नागरिकता हासिल करने को लेकर ट्रम्प सरकार के फैसले से बचने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो गए है । लेकिन ट्रम्प शपथ लेते ही इन लोगो को बहुत बड़ा झटका दिया है । ट्रम्प आते ही 100 से भी अधिक एग्जीक्यूटिव आर्डर पास किया था, उनमे एक आर्डर ये भी था की अबसे किसी को भी अमेरिका की धरती पर पैदा होने से नागरिकता नहीं मिलेगी । अबतक अमेरिका में कानून है की सिर्फ जन्म लेने पर बच्चे को वहां की नागरिकता मिल जाती है । लेकिन ये चीज बदलने वाली है । तो ये मामला क्या है, इसका क्या प्रभाव पड़ेगा और अबसे किसको नागरिकता मिलेगी, तो सभी बातें आपके साथ शेयर करूँगा । चलिए शुरू करते हैं ।

पूरा मामला क्या है ?
दोस्तों अमेरिका में जब किसी बच्चे का जन्म होता है, तो उसके पेरेंट्स चाहे किसी भी देश के हो तो भी वो बच्चा अमेरिकी नागरिक कहलाता है । लेकिन अब डोनाल्ड ट्रम्प ने जन्म के आधार पर अमेरिकी नागरिकता पाने की संकल्पना को समाप्त कर दिया है । अबसे अगर किसी बच्चे को अमेरिकी नागरिक घोषित करना है, तो उसके लिए माता-पिता दोनों के पास अमेरिकी नागरिकता होना चाहिए या उनके पास ग्रीन कार्ड होना चाहिए । ग्रीन कार्ड अमेरिका में स्थायी रूप से रहने और जॉब करने वाले लोगो को दिया जाता है । तो अबसे ऐसा नहीं होगा की माँ-बाप में से कोई भी अमेरिकी नागरिक नहीं हैं और उनके पास ग्रीन कार्ड भी नहीं है लेकिन उसके बाद भी बच्चा अमेरिका की धरती पर पैदा होता है तो वो अमेरिका का नागरिक बन जायेगा । तो ट्रम्प सरकार इस प्रथा को समाप्त कर दिया है ।
मगर इस कानून को अभी लागू नहीं किया गया है । इसके लिए 20 फरवरी 2025 तक का समय दिया गया है, जिसमे बोला गया की 20 फरवरी तक जो भी बच्चा अमेरिका में पैदा होगा, वो अमेरिकी नागरिक बन जायेगा । लेकिन वह बच्चा अगर 20 फरवरी के बाद पैदा हो गया और उसके पेरेंट्स वर्किंग वीजा पर अमेरिका आये हुए हैं, तो वो बच्चा अमेरिकी नागरिक नहीं बन पायेगा । इसलिए वहाँ पर वर्किंग वीजा लेकर जो इंडियन लोग रह रहे हैं वो 20 फरवरी से पहले बच्चे पैदा करने की कोशिश में लग गए हैं, जिससे उनका बच्चा अमेरिकी नागरिक बन पाएं । अमेरिका में रह रहें भारतीय लोग बच्चे को जल्दी पैदा कराने के लिए C-Section कराने को भी तैयार हो गए हैं ।

C-Section क्या होता है ?
C-Section एक तरह का ऑपरेशन है जहाँ बच्चे को नार्मल तरह से पैदा करने की जगह ऑपरेशन से पैदा किया जाता है । इसमें पेट में कट लगाए जाते हैं, और बच्चा को उसी कट से बाहर निकाला जाता है । C-Section ऑपरेशन मां के हेल्थ को देखते हुए किया जाता है । जब डॉक्टर को लगता है की बच्चे का नार्मल डिलीवरी से इन्फेक्शन का खतरा है, तब वो इस तरह का ऑपरेशन करते हैं ।
अब दुर्भाग्य से बोलना पड़ रहा है कि पेरेंट्स कोशिश कर रहे हैं की उनका बच्चा 20 फरवरी से पहले किसी भी तरह से 19 फरवरी या 20 फरवरी को ही पैदा हो जाये । तो इसको लेकर इंडियन माता-पिता वहां डॉक्टर्स पर दबाव डाल रहे हैं की आप जैसे भी हो बच्चे को 20 तारीख से पहले पैदा करवा दीजिये । अगर नैचुरली होता है तब तो अति उत्तम और अगर ऐसा नहीं होता है, तो C-Section से ही बच्चे को पैदा करवा दो ।
यह इंडियन पेरेंट्स का अमेरिकी नागरिकता हासिल करने को लेकर इतनी क्रेज है, की वो अपने बच्चे की हेल्थ का भी ध्यान नहीं रख पा रहे हैं । ये लोग चाहते हैं की बच्चा किसी भी तरह से अमेरिका का नागरिक बन जाये और जब मेरा बच्चा अमेरिकी नागरिक बन जायेगा तो उसके बाद हम भी लम्बे समय तक वहां रह तो सकते ही हैं या फिर ग्रीन कार्ड तो मिल ही जायेगा । तो इतने सेल्फिश हो गए है लोग ।

अमेरिकन की क्या प्रतिक्रिया आयी ?
सोशल मीडिया पर अमेरिकन लोग वहां पर बसे इंडियन पेरेंट्स पर गुस्सा निकाल रहे हैं । वो कमेंट कर रहे हैं की माना अमेरिका बहुत से मामले में इंडिया से बहुत आगे है । लेकिन पेरेंट्स को अमेरिकन नागरिकता पाने के लिए फिर भी अँधा नहीं होना चाहिए क्यूंकि इससे बच्चे के स्वस्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है ।
अगर बच्चा को समय से पहले पैदा कर दिया जाता है, तो उसे दुनिया भर की बीमारी भी हो सकती है । संभव है उसकी नेचुरल हाइट भी नहीं होगी, उसके अंगों में समस्या आ सकती है । ऐसे में अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए ये लोग सी-सेक्शन तो करवा लें, मगर उसका दुश्परिणां वो बच्चा पूरी ज़िन्दगी भुगतता रहेगा ।
अब मैँ तो यही कहूंगा की इनसे अच्छे तो इंडियन गरीब पेरेंट्स होते हैं, जो अपने बच्चों का काफी अच्छे से ध्यान रखते हैं ।
यहाँ पर 1 लाख इंडियन, ग्रीन कार्ड अप्लाई करने की रेस में है । ऐसे में उन्हें ट्रम्प के फैसले से बुरा तो जरूर लगा होगा क्यूंकि बहुत से लोग तो अमेरिका में प्रॉपर्टी भी खरीद ली थी । कई बार शादी भी इसके नाम पर होती है की लड़का अमेरिकी नागरिक है की हमारी लड़की अब अमेरिका में रहेगी । तो इन लोगों के सपने टूटने वाले हैं । यहाँ सी-सेक्शन की बात बहुत छोटे से नंबर की है, लेकिन यही कुछ केस पुरे इंडियन का नाम ख़राब कर देंगे और अमेरिकन इन केस को देखकर मान रहे हैं की इंडियन लोग कितनी बेचैनी से अमेरिकी नागरिकता लेने की कोशिश करते हैं।

अमेरिका में रहने वाले भारतीय पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
इस समय पर ट्रम्प की पकड़ बहुत अच्छी है । इसलिए वो जन्म के आधार पर नागरिकता न देने वाले कानून को पास करवा सकते हैं । ऐसे में जो इंडियन अमेरिका में लम्बे समय से रह रहे हैं, तो संभव है की वो अमेरिका में अपनी प्रॉपर्टी बेचकर वापस इंडिया आ जाएँ । हालाँकि इंडिया में कुछ प्रॉब्लम जरूर हैं जिनमे एयर क्वालिटी की समस्या है और इंफ्रास्ट्रक्चर भी ठीक नहीं है और बहुत जगह सेफ्टी की समस्या भी होती है । लेकिन उसके बावजूद यहाँ काफी विकास हुआ है । अच्छे-अच्छे स्टार्टअप आ गए हैं और अगर आप खर्च कर सकते हैं, तो कम्पनियाँ अच्छी सर्विस देने को भी तैयार हैं । इसके चलते अमेरिका में काफी लम्बे समय से रह रहे इंडियन कम्युनिटी लौट कर आएंगे ।
तो अभी अमेरिका में नागरिकता वाला जो मामला है, यह ख़त्म नहीं हुआ है । अमेरिका के कोर्ट में इसको लेकर बहुत डिबेट होगा, जिसमे संभव है की लोग प्रोटेस्ट करने सड़क पर आ जाए । तो इसको लेकर काफी हंगामा होगा वहां और जो अंतिम फैसला आएगा उसको भी आपको बताऊंगा । लेकिन इस समय जो न्यूज़ अमेरिका से आयी है, वो बहुत दुखद है जिसमे नागरिकता पाने के लिए कुछ लोग मानवता ही भूल गए हैं ।
इसे भी पढ़ें – वाशिंगटन डीसी में विमान दुर्घटना में 67 लोग मरे