Taliban attack Pakistan soldiers: पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में हो जायेगा युद्ध ?

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे नए ब्लॉग में । पाकिस्तान और अफगानिस्तान का जिस तरह से अभी संबंध बिगड़  रहा है उसको देखकर लग रहा  है की जल्द ही इनमें युद्ध शुरू हो जाए क्योंकि अफगानिस्तान से Taliban attack Pakistan soldiers हुआ है । अब आप इनमें कंफ्यूज मत हो जाना पाकिस्तानी तालिबान से, जो की एक सैन्य संगठन है लेकिन जो  आफ्गानिस्तान  तालिबान है वह पूरे तालिबान को कंट्रोल करता है ।यह काबूल  को कंट्रोल करता है और यहां से सरकार चलाता  है । इस बार इन्होंने एक बड़ा हमला किया है पाकिस्तान में जिसमें बताया जा रहा है कि इन्होंने वहां पर कई क्षेत्रों  पर अटैक किया है । इसमें खुले तौर पर अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इन्होंने बदला ले लिया है । इसको दुनिया भर की मीडिया कवर  कर रहा है । ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान की मिलिट्री इसमें शामिल हो और तालिबानी  मिलिट्री को टारगेट करें क्योंकि एक बार फिर  पाकिस्तान की टेरिटरी को कोई दूसरा देश पाकिस्तान की सॉवरेन्टी को वायलेट किया है ।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने तालिबान पर किया अटैक

क्यों हमला किया अफगानी तालिबान ?


कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के ऊपर बोम्बिंग की थी ।जिसमें पाकिस्तान की एयर फोर्स अफगानिस्तान में जाकर हैवी बॉम्बिंग  की जिसमें बताया जा रहा है कि लगभग 45 लोगों की जान गई थी ।उस वक्त तालिबान ने कहा था कि पाकिस्तान ने सिर्फ नागरिकों की हत्या की है क्योंकि पाकिस्तान खासकर चीन को यह   दिखाना चाहता है कि  यह लोग कार्यवाही कर रहे हैं और अफगानिस्तान में जो आतंकवादी संगठन है उनको  टारगेट कर रहे हैं । लेकिन वास्तव में तालिबान की सरकार ने यह दावा किया कि पाकिस्तान की सेना  ने औरतों और बच्चों पर हमले की है और बहुत सारे नागरिकों को मारा है । मैंने आपको उस ब्लॉग में बताया था कि अफगानिस्तान  इसका बदला लेगा और अल्टीमेटली अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को अटैक कर ही दिया ।  पाकिस्तान ने इस समय बहुत ही अजीब से समय पर अफगानिस्तान पर हमला करने की भूल कर दिया है क्योंकि 2025 के फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान होस्ट करेगा । इसमें इंडिया की टीम को भी यह निमंत्रण भेजे हैं लेकिन इंडिया के मैच यूएई में होने को है । ऐसे में हमारी टीम को कोई खतरा नहीं है लेकिन बाकी जितने भी टीम वहां पहुंचेंगे वह सभी हाई अलर्ट पर रहेंगे क्योंकि अफगान तालिबान ने विशेष रूप से पाकिस्तान को टारगेट करना शुरू कर दिया है ।

अफ़ग़ानिस्तान तालिबान का जो  कहना है उसे जानना बहुत महत्वपूर्ण है । इनका कहना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच में जो बॉर्डर है वह दरअसल बॉर्डर हैवी नहीं । वह तो एक बस हाइपोथेटिकल लाइन है जिसे अफगानिस्तान मानता नहीं है जो सबसे बड़ी बात है और इन्होंने कहा कि यह उस हाइपोथेटिकल लाइन के दूसरी तरफ हैवी बोम्बिंग किए हैं । आगे उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान मिलिट्री का काफी नुकसान हुआ है । इसमें इन्होंने कोई नंबर नहीं बताए हैं लेकिन हम मानकर चल रहे हैं कि इसमें पाकिस्तान के कई सैनिक मारे गए होंगे ।

अब आप कहोगे कि ठीक है तालिबान ने यह सब बता दिया तो दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी तो कुछ बोला होगा ना ? पाकिस्तान की तरफ से उनका जो मीडिया है जिओ न्यूज़ ,उसमें एक बात बताई गई की जो अफगान तालिबान और जो ख्वारेज  हैं , इन्होंने संयुक्त रूप से पाकिस्तान के बॉर्डर से देश में घुसने की कोशिश कर रहे थे मगर इन्हें रोक दिया गया । उनके हिसाब से यहां पर 20 से 25 लोग थे ,यह लोग कोशिश कर रहे थे कि पाकिस्तान के अंदर घुस जाए और आगे पाकिस्तान बता रहा है कि इनका यहां कुछ नुकसान हुआ नहीं है ।


अब सबसे इंपोर्टेंट बात यह है कि तालिबान को आज के समय यह समझ आ चुका है कि पाकिस्तान का आखिर जियो पोलिटिकल गेम है क्या ? मैं 2024 में तालिबान ने आरोप लगाया था पाकिस्तान पर की वह चीन और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास  पैदा करने की कोशिश कर रहा है।  यहां पाकिस्तान चाहता  है की चीन जब भी पाकिस्तान को यह कहता है ना की हमारे  के वर्कर्स आखिर पाकिस्तान में क्यों मारे जा रहे हैं , तो इसकी आप जिम्मेदारी लीजिए ,कुछ कंपनसेशन दो और  हमारे वर्कर्स को बचाओ। पाकिस्तान ने इसके जवाब में  सीधे तौर पर चीन को यह  कहता है कि आपके  लोगों पर हमला अफगानिस्तान से हो रहा है । जो अफगान तालिबान है वह भी पाकिस्तान के खिलाफ हो गया है । ऐसे में पाकिस्तान को उनपर  कुछ एक्शन लेना होगा।  जबकि यहां पर तालिबान या कहता है कि पाकिस्तान ने जो भी 40 वर्कर्स पर अटैक किया है पाकिस्तानी ग्रुप से ही कर रहे हैं जो उनके बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के लोग हैं वही कर रहे हैं । यह बात काफी हद तक सही भी है । तालिबान का यहां पर कहना सही है की PLA के लोग कई बार अटैक करते हैं चाइनीस वर्कर्स को । लेकिन चुकी पाकिस्तान बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को हरा नहीं सकता क्योंकि यह लोग आज के समय बहुत मजबूत हो चुके हैं । ऐसे में पाकिस्तान ने या निर्णय लिया है कि अफगानी  तालिबान को बाली का बकरा बना देंगे और अफगानिस्तान पर हमले करके आ जाएंगे जब भी चीन की तरफ से दबाव आया । यहां पर तालिबान  कई बार चीन को भी या संदेश भेज चुका है कि आप प्लीज पाकिस्तान की सरकार पर भरोसा मत कीजिए । यह लोग हम पर हमले करके हमारे नागरिकों को मारकर आपको भी धोखे में रख रहे हैं की  कुछ एक्शन लिया जा रहा है।

यहां पर पाकिस्तान के लिए यह  जियो पोलिटिकल गेम खराब तब हो सकता है अगर मान लीजिए कि यहां पर एक समय पर आकर अफगानिस्तान यह  डिसाइड कर लेता है कि पाकिस्तान पर यह एक बड़ा हमला करके ही मानेंगे और जो पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होने वाली है उसको यह लोग खत्म कर देंगे और हर तरफ से यह पाकिस्तान तालिबान का भी साथ देंगे पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने में तो उससे  पाकिस्तान मजबूर हो जाएगा अफगानिस्तान में अपनी मिलिट्री भेजने के लिए । आपको मालूम है अफगानिस्तान को साम्राज्यों का कब्र कहा जाता है। चाहे USSR  या USA  हो, सभी लोग अंत में अफगानिस्तान से खाली हाथ लौटे हैं ।  ऐसे में पाकिस्तान बहुत ज्यादा खतरनाक एक जियो पोलिटिकल गेम खेल रहा है । ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि चीन भी पाकिस्तान पर अपना ट्रस्ट हटा ले और वह यह मन कर चले कि जब तक पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति आती नहीं है तब तक वहां कोई इंवेस्टमेंट ना करेंगे ।

भारत के क्या लिए अवसर है ?

इन सब के बीच में इंडिया को एक गोल्डन ऑपच्यरुनिटी मिल सकती है पीओके के मामले में। लेकिन उस अपॉर्चुनिटी को भुनाने  के लिए हमारी मिलिट्री को पूरी तरह से तैयार रहनी चाहिए क्योंकि ऐसा लग रहा है कि आने वाले कुछ महीनो में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो सकती है । अगर युद्ध न भी हो तो पाकिस्तान यह  घोषणा कर सकता है कि यह लोग रूस  की तरह स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन करेंगे अफगानिस्तान के अंदर और आप जानते हैं कि यह मिलिट्री ऑपरेशन स्टार्ट तो हो जाते हैं मगर खत्म करने में समस्या आती है ।ऐसे में यह टॉपिक अब बहुत ज्यादा हॉट ट्रेडिंग करेगा  और इसमें रिलेटेड कोई न्यूज़ निकाल कर आती है तो मैं उस पर अपडेटेड ब्लॉग आप लोगों के लिए लिख कर ले आऊंगा ।



Leave a Comment

Translate »