टैरिफ इकोनॉमी के लिए खतरा
TARIFF WAR: सबसे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 10% टैरिफ लगाया। जबकि कनाडा- मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने की सोच रहे हैं, मगर उसे अभी रोक कर रखे हुए हैं। आगे उन्होंने यह भी बोल दिया कि जितने भी देश से स्टील और अल्युमिनियम का आयात अमेरिका में होता है, उन पर 25% टैरिफ लगेगा। इससे भारत भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में इकोनामिक एक्सपर्ट मानकर चल रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप दूसरे देशों पर टैरिफ लगाकर कहीं ना कहीं अमेरिकी इकोनॉमी को ही चौपट कर रहे हैं। दरअसल ट्रंप ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्यूंकि जिससे अमेरिकी कंपनियों को फायदा हो सके। टैरीफ लगने से दूसरे देशों से महंगे होने के चलते इम्पोर्ट रुक जाएगा और उससे अमेरिका की इकोनॉमी फायदे में रहेगी। लेकिन जब मार्केट में कंपटीशन ही खतम हो जाता है, तो उससे नुकसान होने शुरू हो जाते हैं। यहां पर लॉन्ग टर्म में इसके चलते नुकसान होने लगता है, क्योंकि कम कंपटीशन होने से इनोवेशन नहीं होता है। ऐसे में अमेरिका में कम्पटीशन ख़तम करके ट्रंप खुद के ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। अगर आप दुनिया से कंपटीशन नहीं करेंगे, तो आपके घरेलू उद्योग-धंधे चौपट हो जाएंगे।

खेती पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
ट्रम्प जिस तरह से टैरीफ की बात कर रहे हैं, ऐसे में बाकी के देश भी शांति से बैठने वाले नहीं है। जैसे ही ट्रंप ने कहा कि हम चीन पर 10% टैरिफ लग रहे हैं, चीन ने भी उससे बदला लिया और उस पर 10 से 15% तक टैरीफ लगा दिया है। इसी तरह से मैक्सिको, कनाडा भी अमेरिका पर टैरिफ लगा दे, तो अमेरिका का एग्रीकल्चरल एक्सपोर्ट पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है। अमेरिका 191.2 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट 2024 में एग्रीकल्चर प्रोडक्ट का सिर्फ चीन, कनाडा और मेक्सिको को किया था। ऐसे में जब अमेरिका इन देशों पर टैरिफ बढ़ाएगा, तो यह देश भी अमेरिका पर टैरीफ बढ़ा देंगे और उससे अमेरिका का एग्रीकल्चर सेक्टर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। तब नुकसान होगा अमेरिका के किसानों को और जो एग्रीकल्चर प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट करते हैं उनको। तब अमेरिका के सामान दूसरे देशों में जाने पर महंगे हो जाएंगे और यह लोग तब यहां से कुछ भी आयात नहीं करेंगे। ऐसे में ब्राजील, अर्जेंटीना, यूक्रेन और रूस को अपना माल बेचने में आसानी होगी।

भारत पर क्या असर पड़ेगा ?
भारत का जहाँ तक सवाल है, तो भारत अमेरिका से बहुत ज्यादा कृषि आधारित चीजों का इंपोर्ट नहीं करता है। 2024 में भारत ने अमेरिका से सिर्फ 2.4 बिलियन डॉलर एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स का इंपोर्ट किया था लेकिन हम ने उन्हें 6.02 बिलियन डॉलर का एग्रीकल्चर प्रोडक्ट एक्सपोर्ट किया। तो हम अमेरिका को ज्यादा एक्सपोर्ट करते हैं। ऐसे में हम पर इसका ज्यादा असर तो नहीं पड़ेगा, लेकिन कुल मिलाकर इस ट्रेड वार की चपेट में आने से दुनिया को नुकसान पहुंचाने वाला है और उससे अमेरिका को भी नुकसान होगा और देखना होगा कि ट्रंप इस बात को समझते हैं अथवा नहीं। कुछ लोग यह भी मान कर चल रहे हैं कि ट्रंप इस समय ड्रामा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे सभी देश बातचीत करने के लिए एक टेबल पर आ सके ताकि वह देश टैरिफ कम कर सके। इसके कारण भी ट्रंप बोलते रहते हैं कि हम तैयारी बढ़ाएंगे। तो अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।
इसे भी पढ़ें- अबसे अवैध तरीके से अमेरिका गए तो हो जायेगा निर्वासन