पाकिस्तान लिया तहरीक ए तालिबान से बदला , बिछा दी चारों तरफ लाशें

परिचय

नमस्कार दोस्तों, दोस्तों एक बार फिर से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दिया है। मैं आपको बता दूं कि पाकिस्तान के पश्चिम में उसका एक प्रोविंस है पख्तूनख्वा  और अफगानिस्तान के पूर्व में इसका  एक प्रोविंस है पाकटीका। तो इसी पाकटीका  पर पाकिस्तान ने बड़ा हमला कर दिया है जिसमें बहुत से नागरिकों की भी जान चली गई है। इसी को देखकर अब तालिबान ने कसम खा ली है कि हम इसका बदला पाकिस्तान से लेकर रहेंगे। तो यह पूरा मामला है क्या, पाकिस्तान ने इस समय एयर स्ट्राइक क्यों किया, कहां किया, टीटीपी  कौन है,तो यह सारी बातें आपको इस आर्टिकल में आगे बताएंगे। चलिए आगे बढ़ते हैं।

मामला क्या है ?

तो चलिए शुरुआत करते हैं और सबसे पहले देखते हैं कि यहां पर हुआ क्या है। देखिए यह बहुत ही दुर्लभ एयर स्ट्राइक बताया जा रहा है क्योंकि जब से अफगानिस्तान में तालिबान ने सत्ता को संभाली है उसके बाद से ही लगातार ऐसा देखा जा रहा था कि पाकिस्तान बहुत अच्छा दोस्त है तालिबान का और दोनों के बीच संबंध भी काफी अच्छे हो गए हैं। तो ऐसे में आप सोच कर देखिए कि अगर पाकिस्तान अफगानिस्तान के क्षेत्र पर हमला करता है तो उससे  तालिबान को कैसा लगेगा ? तो आपको बता दूं कि जिस जगह पर हमला हुआ है वह अफगानिस्तान का पाकटीका प्रांत है। यह पाकिस्तान के खैबरपख्तूनख्वा  प्रांत से सटा हुआ बॉर्डर पर है। यहीं पर बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक किया है जिसकी वजह से बहुत बड़ी त्रासदी देखने को मिल रही है। इसमें अभी कम से कम 15 लोग मारे गए हैं जिनमें महिलाएं हैं, बच्चे हैं और वृद्धि भी हैं। मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है क्योंकि इसकी क्लेरिटी नहीं मिल पाई है। इस बार जो एयर स्ट्राइक किया गया है वह दिसंबर 24 की रात को हुई है जिसमें बताया जा रहा है कि कम से कम 7  गांवों  पर हमला हुआ है। इसमें पांच एक ही परिवार के सदस्य मारे गए हैं जिसकी वजह से इस समय पर अफगानिस्तान में मानवीय संकट नजर आ रहा है।

यहां पर एक बात और बताई जा रही है कि जो एयर स्ट्राइक की गई वह क्या पाकिस्तानी मिलिट्री के फाइटर जेट्स के द्वारा की गई है या फिर आज के डेट में आपको पता ही है कि जो मानव रहित विमान होते हैं जैसे ड्रोन हो गया तो उसके द्वारा यह अटैक किया गया है ? यहां पर लोकल सूत्र बता रहे हैं कि पाकिस्तान ने अपना फाइटर जेट्स  का इस्तेमाल किया है। मगर अभी इसको लेकर यह  साफ नहीं हुआ है कि ड्रोन का इस्तेमाल हुआ है या फिर फाइटर जेट्स का हुआ है।

अब यहां पर समस्या यह हो रहा है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के बीच प्रॉब्लम बढ़ती जा रही है क्योंकि दोनों तरफ के लोग मारे जा रहे हैं। इसका कारण आपको मैं आगे बताऊंगा लेकिन इस एयर स्ट्राइक के बाद तालिबान का बयान सामने आया है। तालिबान के रक्षा मंत्री ने कहा है कि हम इसका बदला लेंगे क्योंकि हमारा देश एक स्वायत्त देश है। इसलिए हमारा यह दायित्वा है कि हम भी आतंक आतंकियों से बदला ले। इसके अलावा तालिबान का जो कहना है कि जिन लोगों पर हमला हुआ है, वह दरअसल वजीरिस्तान शरणार्थी हैं। वजीरिस्तान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित है। तो यहां से बहुत से लोग अफगानिस्तान की तरफ चले जाते हैं और इन्हीं पर इस समय हमला हुआ है। तो ऐसा यहां पर तालिबान कह  रहा है। इसी के साथ-साथ यह भी बोला जा रहा है कि इसकी वजह से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में लगातार टेंशन बढ़ता जा रहा है जिसमें खासकर जो पाकिस्तान सेना  है अफगानिस्तान के अंदर, तो उसको लेकर भी चिंताएं बढ़ती जा रही है।

आखिर पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान पर अटैक क्यों कर रहा है ?

अब आपको बताते हैं कि आखिर इस समय पर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक क्यों किया है। इसका एक जो कारण है जिसे पाकिस्तान लंबे समय से कहते आ रहा है और वह है टीटीपी (तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान)।  मतलब इसे आप पाकिस्तानी तालिबान भी कह सकते हैं। देखो एक  जो तालिबान है वह अफगानिस्तान के अंदर है और वो  इस समय सत्ता में है। लेकिन यहां पर बहुत ज्यादा तालिबानी पाकिस्तान में भी हैं उन्हें ही हम टीटीपी  कहते हैं। यहां पर पाकिस्तान लगातार यह दावा करता है कि बहुत सारे जो टीटीपी  पाकिस्तान के मेंबर्स हैं वह पाकिस्तान में घुस जाते हैं और हमारे ऊपर हमला करते रहते हैं। इसलिए आप देखेंगे कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के अंदर जितने भी ब्लास्ट हुए हैं इसकी ज्यादातर जिम्मेदारी  टीटीपी  ने ही   लिया  है। इस पर पाकिस्तान यह  कहता रहता है कि इसे पनाह  दी जाती है अफगानिस्तान के द्वारा क्योंकि दोनों तालिबान आपस में संबंध रखते हैं और इसलिए यहां पर जो अफगानिस्तान के तालिबान हैं वह तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के लोगों को आश्रय देता है। तो टीटीपी  के लोग अक्सर पाकिस्तान में अटैक करते हैं और जैसे ही उन्हें पकड़ने की कोशिश की जाती है वह अफगानिस्तान में जाकर छिप जाते हैं । तो ऐसा आरोप  पाकिस्तान लगा  रहा है अफगानिस्तान पर। इसी को देखते हुए पाकिस्तान ने कहा कि हम उनके ठिकाने को एयर स्ट्राइक के द्वारा खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां वैसा ही कुछ आपको देखने को मिलेगा कि भारत हमेशा से यह  कहता  आया है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह  देता है। इसलिए जब हमने बालाकोट एयर स्ट्राइक किया तो तब हम यही कह रहे थे कि तुम आतंकवादियों को छुपा कर रखे हुए हो। इसलिए हमें भी सीधे-सीधे एयर स्ट्राइक करना पड़ा। अब वही पाकिस्तान के साथ हो रहा है और वह कह रहा है कि तालिबान के लोग इधर आकर हमला करके वापस अफगानिस्तान चले जाते हैं। तो ऐसी पूरी समस्या इस समय आपको इन दोनों देशों में देखने को मिलेगा।

साल 2024 में अबतक दूसरी बार हमला कर चूका है !

अब आपको बता दूं कि इस बार जो हमला हुआ है वह इस साल का पहला हमला नहीं है। इसबार यह इस साल का दूसरा हमला है क्योंकि इसी साल मार्च में भी पाकिस्तान ने हमला किया था। तब पाकिस्तान का कहना था कि हम अपने यहां तालिबान के जासूसों को खत्म कर रहे हैं जो हमारे यहां छुपे हुए थे। लेकिन यह बात अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा कि अगर आपको हमसे समस्या है तो हमसे बातचीत करिए। हमारे धरती पर इस तरह से एयर स्ट्राइक करना समस्या का हल नहीं है। खैर अगर हम टीटीपी  के अटैक की बात करें तो बताया जा रहा है कि 2022 के बाद जो तहरीक ए  तालिबान पाकिस्तान है, उन्होंने पाकिस्तानी  सेना  पर और  पाकिस्तानी पुलिस पर काफी तेजी से हमले बढ़ा दिए हैं। इसमें पाकिस्तान के दर्जनों सैनिक भी मारे गए हैं।

टीटीपी क्या है ?

अगर हम टीटीपी  की बात करें तो इसे 2007 में बनाया गया था। ऐसे में आप यह नहीं कह सकते कि यह कोई नया संगठन है। यह वास्तव में बहुत से सैन्य  संगठनों का एक ही छत के नीचे आने वाली संगठन है। यह भी  बताया जा रहा है की टीटीपी  का अलकायदा के साथ काफी अच्छे संबंध है।

अब सवाल है कि आखिर  यह पाकिस्तान पर हमला क्यों करते  हैं ?  इनका कहना है कि यह कट्टर इस्लाम को पूरे पाकिस्तान में लेकर आना चाहते हैं। मतलब तहरीक ए  तालिबान पाकिस्तान जब से बना है तब से लेकर जो ग्रेटर अफगानिस्तान का आईडिया है, ये  उसको फैलाने की कोशिश यह करते रहते हैं। ग्रेटर अफगानिस्तान आपको बताता हूं कि क्या है। तो जब पाकिस्तान के पश्चिमी भाग में अगर आप देखे तो यहां पर पश्तून  लोग रहते हैं और इनका कहना है कि यह अफगानिस्तान का ही भाग है। इसलिए पाकिस्तान के पश्चिमी भागों को यह अफगानिस्तान में मिलाना  चाहते हैं। आगे इनका कहना है कि हम चाहते हैं कि पाकिस्तान में जो कट्टर शरिया  कानून है, उसे लागू किया जाए। इसी की वजह से इन्होंने आर्मी हेड क्वार्टर पर हमला किया और इस्लामाबाद के मैरियट होटल में बमबारी की थी। इन्होंने 2022 में पाकिस्तान के साथ एग्रीमेंट तोड़ दिया और कहा पाकिस्तान हमारी बातें नहीं सुन रहा है जिससे हम जो चाहते हैं वैसा नहीं हो पा रहा है। इसलिए हम सीज फायर समझौता तोड़ रहे हैं और उसके बाद से इन्होंने बहुत बुरी तरह पाकिस्तान पर हमला किया है। खासकर जब से अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आया तब से ही पाकिस्तान की सेवा के मारे गए संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा पाकिस्तानी सिक्योरिटी फोर्स पर हमले की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और यह लगातार बढ़ता जा रहा है |

आगे का रास्ता कैसा रहेगा ?

अब निष्कर्ष यही निकलता है कि जो टीटीपी  के लोग हैं इन्होंने पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में सुरक्षा पोस्ट पर हमला कर दिया था। इससे पाकिस्तान के 16 सैनिक  मारे गए थे। तो यह एक बड़ा कारण बताया जा रहा है जिसकी वजह से पाकिस्तान ने इन पर हमला किया है। इससे भी बड़ी बात मैं आपको बताता हूं कि जिस दिन हमला हुआ यानी  24 दिसंबर को एयर स्ट्राइक हुआ। तो उसी दिन ही  बताया गया तालिबान के जो लीडर्स हैं और जो पाकिस्तान के लीडर्स हैं उनके बीच बातचीत हुई। यह बातचीत 1 साल बाद शुरू हुई क्योंकि यहां पर पाकिस्तान तालिबान पर आरोप लगा रहा था जिसमें तालिबान कह  रहा था कि इसका जिम्मेदार पाकिस्तान है। इसी वजह से दोनों के बीच बातचीत रुकी हुई थी। अब जाकर एक साल के बाद यह बातचीत शुरू होती है और उसी दिन पाकिस्तान एयर स्ट्राइक कर देता है। अब मुझे शांति का रास्ता  समझ नहीं आता क्योंकि एक तरफ तो आप बातचीत करना चाहते हैं और दूसरी तरफ हमला कर देते हैं ऐसे में समस्या कैसे सुलझेगी ?

खैर जो भी हो आपको एक चीज और बता दूं कि जो अफगानिस्तान है, वह एक लैंडलॉक्ड कंट्री है। इसी की वजह से वह पाकिस्तान पर काफी निर्भर करता है जो आयात-निर्यात होता है या बंदरगाहों से जो भी व्यापार होता है। लेकिन इनका संबंध पहले से ही पाकिस्तान के साथ काफी बिगड़ गया था। तो इसलिए इनका व्यापार भी गिर चुका है। तो अब देखते हैं कि किस तरह से चीज सुधरती  है पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच में। आपको हमारा यह ब्लॉग  कैसा लगा उसे  हमें जरूर बताइएगा और कोई सजेशन या क्वेरी हमसे फॉर्म भरकर  पूछ सकते हैं ।

Leave a Comment

Translate »