India Got Latent: बस एक गलती और करियर ख़तम !

India Got Latent: पिछले दो दिनों से यूट्यूब पर रणवीर इलाहाबादिया के नाम से सोशल मीडिया पर सनसनी फैली हुई है, जिसमें उन्हें काफी ट्रोल किया किया जा रहा है। उन्होंने जिस तरह से अमर्यादित जोक क्रैक किया था, उससे वह इस समय पर कानूनी मुश्किलों में फाँसते जा रहे हैं और उनके खिलाफ सोशल मीडिया में लोग गुस्सा निकाल रहे हैं।

अगर आप देखिए तो वह एक कंटेंट क्रिएटर और पॉडकास्टर हैं और उनके लाखों ऑनलाइन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिख रखा है कि वह एक एंटरप्रेन्योर और शांति व विकास को बढ़ावा देने वाले हैं। उनका पॉडकास्ट अक्सर आध्यात्मिक, राजनीति, रिलेशनशिप इत्यादि से संबंधित विषयों पर होते हैं और बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी उनके पॉडकास्ट में शामिल होने आते हैं।

लेकिन यह घटना इस बात का सबूत है कि आपकी इमेज 24 घंटे में ही धूमिल हो सकती है, जितना अपने सालों-साल मेहनत करके हासिल किया है। लोग बोल रहे हैं कि वहां पर जोक और अश्लीलता में लाइन क्रॉस हो गई है, जिसके कारण वह इस समय कानूनी और ऑनलाइन दोनों तरफ से परेशानी में गिरते नजर आ रहे हैं।

RANVEER ALLAHABADIYA

कानून क्या कहता है ?

भारत में अश्लीलता से संबंधित कानून फ्रीडम ऑफ स्पीच और एक्सप्रेशन के तहत बैलेंस बनाने की कोशिश करता है। हमारे संविधान के अंदर आर्टिकल 19 (ए) के अंदर हमें फ्री स्पीच का अधिकार दिया गया है। मगर उसके अंदर कुछ प्रतिबंध भी लगाया गया है जिसमे कहा गया है की नैतिकता को लेकर किस हद तक आपको अपने फ्रीडम ऑफ स्पीच का फायदा उठाना चाहिए।

अगर हम अश्लीलता से संबंधित कानून की बात करें, तो भारत न्याय संहिता (बीएनएस) हाल ही में आया है। मगर इससे पहले जो आईपीसी था, उसमें सेक्शन 292 से 294 के बीच इस तरह के कानून को परिभाषित किए गए थे। सेक्शन 294 में बोला गया था कि पब्लिक में अगर अश्लीलता पड़ोसी जाती है जिसमें चाहे वह गाने के द्वारा हो या किसी भाषण के द्वारा हो, तो उसमें अगर इसमें दोषी पाया जाता है तो उसमें आपको 3 महीने तक जेल की सजा हो सकती है।

फिर यह पूरा मामला इंटरनेट से भी संबंधित है क्योंकि इस वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड किया गया था। इसलिए इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 भी बताता है कि आप ऑनलाइन अश्लीलता नहीं फैला सकते हैं।

क्या शो खत्म हो जाएगा ?

पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट करने के बाद रणवीर इलाहाबादिया को एक के बाद एक झटका लग रहे हैं। उसके बाद उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स की संख्या लगातार घट रहे हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4153 और ट्विटर हैंडल पर 4205 फॉलोअर्स कम हो गए हैं। इतना ही नहीं रणबीर के यूट्यूब सब्सक्राइबर भी कम हो रहे हैं, जिससे इसका प्रभाव उनके ब्रांड डीलिंग पर भी पड़ेगा। वह स्पॉटिफाई, माउंटेन ड्यू, अमेजॉन प्राइम वीडियो, इंटेल जैसे ब्रांडों को प्रमोट करते हैं। लेकिन अब से उन्हें इन ब्रांडों से हाथ धोना पड़ सकता है। हालांकि एक वीडियो जारी करके रणवीर ने माफी मांगी है, मगर लोग उनको इस समय माफ करने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं।

2015 में भी इस तरह का ही मामला सामने आया था, जिसमें डार्क ह्यूमर की भारत में शुरुआत में ऑल इंडिया बकचोद (AIB) से शुरुआत हुई थी। उस समय पर भी यह विवादों में फंस गई थी, जिसके बाद इस पर एफआईआर दर्ज कराया गया था और बाद में इस शो को बंद कर दिया गया था। अब सवाल यही है कि समय रैना का जो शो है “इंडियागोट लेटेंट” भी बंद हो जाएगा या अब आगे बढ़ेगा, यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

तो यह पूरा मामला था और इस पुरे घटना को ब्लॉग के जरिए आपको बताने की कोशिश की। आप इस विषय पर क्या सोचते हैं, हमें जरूर बताइएगा और जहां तक रणवीर इलाहाबाईदया ने जो जोक क्रैक किया था, उसे तो कोई भी जोक नहीं मानेगा क्यूंकि उसने बोलने की सभी हदें पार कर दी है। तो कुल मिलाकर उस पूरे एपिसोड को लेकर आप क्या सोचते हैं, हमें जरूर बताइएगा।

इसे भी पढ़ें- 27 साल बाद बीजेपी को फिर मिली दिल्ली की सत्ता

Leave a Comment

Translate »