पूरा मामला क्या है ?
Illegal Immigration: दोस्तों अमेरिका से 100 से ज्यादा अवैध प्रवासियों को कैदियों की तरह बांधकर भारत पंहुचा दिया गया है । आप यह सोचकर हैरान हो जायेंगे की ये लोग अपने एजेंट्स को 20 लाख से 50 लाख तक अपने एजेंट्स को देते हैं जिससे ये लोग अमेरिका जा सकें वो भी अवैध रूप से, क्यूंकि क़ानूनी तौर पर ये जा नहीं पाते हैँ। यहाँ पर जिस तरह का सीन दिखा है, वो किसी भारतीय को पसंद नहीं आएगा । आप देख सकते हैं कि किस तरह से इनके पैर -हाथ में जंजीरें बांधकर डिपोर्ट किया गया है ।

VIDESH MANTRI
यहाँ ये सही है की इन्होने गलत तरीके से अमेरिका पंहुचा था। इसलिए सदन में इसको लेकर विपक्ष सवाल उठा रहे हैं, कि भारत की सरकार इस विषय पर क्या कर रही है ? इसपर हमरे विदेश मंत्री ने कहा है की ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की जब भी अवैध तरीके से कोई व्यक्ति किसी देश में रहता है और उसे उसके देश वापस भेज दिया जाता है । उन्होंने कहा की भारत सरकार अमेरिका की सरकार से इस मामले पर बातचीत करने की कोशिश करेंगी कि अमेरिका में इंडियन सिटीजन के साथ गलत व्यव्हार ना किया जाये और उन्हें मानव की तरह उनके देश निर्वासित करें ।
क्यों लोग अमेरिका जाना चाहते हैं ?
आंकड़ों की माने तो इस समय पर 7,50,000 इंडियन लोग अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं । इनके अलावा भी बहुत से इंडियन सिटीजन भी है, जो अब भी अमेरिका अवैध रूप से आने की फ़िराक़ में हैं। ये लोग अमेरिका आर्थिक लाभ लेने के लिए जाना चाहते हैं । इनका मानना होता है कि अमेरिका जाने से इनकी लाइफ बदल जाएगी लेकिन जब यही लोग अमेरिका चले जाते हैं, और वहां इनका जब शोषण होता है, तब सच्चाई का उन्हें एहसास होता है ।
अमेरिका में तीसरी सबसे ज्यादा अवैध भारतीय लोग ही रहते हैं और भारत यहाँ पर लैटिन अमेरिका के बाहर एकलौता वो देश है जो शीर्ष 5 में आता है । लैटन अमेरिका की जब हम बात करते हैं , तो USA के नीचे जितने भी देश हैं जिनमे चाहे मेक्सिको, निकारागुआ, पनामा, कोलंबिया, वेनेजुएला etc सभी देश लैटिन अमेरिका में आते हैं। ऐसे में इस टाइम अमेरिका में सबसे ज्यादा अवैध प्रवासी लैटिन अमेरिका के ही होते हैं । मतलब वहां पर शीर्ष 5 देशों में लैटिन अमेरिकी देश आते हैं और इन 5 देशों में भारत भी आता है, जो एकमात्र वो देश है, जो लैटिन अमेरिका का देश नहीं है ।
कितना कठिन होता है अमेरिका जाना ?
लोग 50-100000$ तक अवैध तरीके से अमेरिका जाने के लिए तैयार हो जाते हैं । जब इतने पैसे आप एजेंट को पे करते हैं, तो वो एजेंट आपको अमेरिका भेजने की व्यवस्था करता है । लेकिन अमेरिका पहुंचना भी बहुत कठिन होता है, क्यूंकि इसके लिए आपको बहुत सारे देशों से होकर जाना पड़ता है । यहाँ अक्सर इंडिया से आपको पहले लैटिन अमेरिका तक पहुंचाया जाता है, फिर उसके बाद वहां से अमेरिका में एंटर कराया जाता है। ऐसे में लैटिन अमेरिका तक पहुंचना तो बहुत आसान होता है, लेकिन वहां से आगे जाना बहुत कठिन होता है। बहुत से लोगों से सारे पैसे लूटकर रास्ते में ही मार दिए जाते हैं।

DONALD TRUMP
जिस तरह से डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव के समय माहौल बनाया था और राष्ट्रपति बनते ही जिस तरह से एक्शन ले रहे हैं, जिससे वो अपने समर्थकों को सन्देश देना चाहते हैं की वो अपना काम करना शुरू कर दिया है । ऐसे में यह ट्रम्प की घरेलू राजनीती का भी हिस्सा है, लेकिन जिस तरह 100 से भी अधिक लोगों को बांधकर भेजा गया है उससे बाकी लोगों का अमेरिका पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया है । वैसे तो अमेरिका में दुनियाभर के प्रवासी आते हैं, इसलिए ऐसा नहीं कह सकते की अब अवैध प्रवास बंद हो जायेगालेकिन इनकी संख्या में अब कमी तो जरूर आने वाली है ।
इसे भी पढ़ें – ChatGpt और DeepSeek आपका डाटा चुरा रहा है ?